आखिर क्यों Nestle को फ्री में बेचनी पड़ रही है MAGGI , जानिए क्या है बड़ी वजह
मशहूर फूड कंपनी नेस्ले इंडिया ने प्लास्टिक कचरे से निपटने के लिए एक शानदार पहल शुरू की है। नेस्ले मैगी ने ‘मैगी रैपर्स रिटर्न’ प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें मैगी के रैपर लौटाने पर कंपनी एक नया मैगी का पैकेट ग्राहकों को दे रही है।
इस ऑफर में आपको मैगी के 10 रैपर जमा करने होंगे। जब आप इन 10 रैपर को अपने डिपार्टमेंटल स्टोर पर जमा करेंगे, तो आपको कंपनी की तरफ से एक नय पैकेट फ्री में दिया जाएगा। भारत में फिलहाल अभी यह ऑफर देहरादून और मसूरी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जा रहा है।
नेस्ले इंडिया ने कहा है कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट करने के लिए कंपनी ने यह पहल शुरू की है।कंपनी इस खातिर करीब 250 रिटेलर्स के साथ काम कर रही है।इस पहल के जरिए नेस्ले लोगों के बीच प्लास्टिक वेस्ट को लेकर जागरूकता फैलाएगी। इस पहल का एक मकसद है कि लोगों को प्लास्टिक वेस्ट का प्रबंधन करने के प्रति जागरूक करना।