इंडोनेशिया की कंपनी भारतीय बाजार में उतारेगी जख्म भरने वाली नई दवा
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया की कंपनी डर्मोजोन भारतीय बाजार में जल्द ही एक ऐसी दवा लाने जा रही है, जो जख्मों को भरने में कारगर साबित होगी।
कंपनी ने 18 साल के सतत अनुसंधान के बाद ‘प्लस डालेथाइन’ नामक एक यौगिक (कंपाउंड) की खोज की है, जो जख्मों को भरने की औषधि के क्षेत्र में पथप्रदर्शक साबित होगा। डर्मोजोन के संस्थापक व अध्यक्षक कयापन सत्य दर्शन ने कहा, “भारत में तीन साल तक बाजार का गहन अध्ययन व अनुसंधान करने के बाद हम ‘प्लस डालेथाइन’ से बनी डर्मोजोन के उत्पाद लांच करने जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “शुरुआत में अस्पतालों और चिकित्सकों द्वारा काफी प्रतिकियाएं मिल रही हैं, क्योंकि ये उत्पाद डायबेटिक फुट अल्सर, केक्यूबिटस अल्सर, गहरे घाव, जलन के जख्म और ऑपरेशन के बाद के घाव के इलाज में कारगर साबित होगा।”
उन्होंने कहा कि मधुमेह से पीड़ित मरीजों के जख्मों को भरने समेत कई मामलों में उनके उत्पाद जीवन रक्षक साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि डेलिथाइन नैदानिक रूप से परीक्षण किया गया यौगिक है, जो जैतून के तेल में मौजूद प्रचुर वसा अम्ल से तैयार किया गया है और इसमें एंटी माइक्रोबियल, फंगसाइडल व एंटीवायरल गुण होते हैं।