IANS

यूपीएल ने किया गेक्सकोन के साथ करार

 नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)| फसल सुरक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनी यूपीएल लिमिटेड ने गुरुवार को गेक्सकोन के साथ एक करार किया।

  गेक्सकोन कन्सल्टिंग और रीसर्च कंपनी है, जिसका स्वामित्व नार्वे के तीन सरकारी विश्वविद्यालयों के पास है। दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यूपीएल ग्रुप के डायरेक्टर विक्रम श्राफ ने इस मौके पर कहा, “यूपीएल प्रोसेस सेफ्टी और जोखिम प्रबंधन में मौजूदा मानकों को सशक्त बनाकर ग्लोबल लीडरशिप हासिल करने के लिए प्रयासरत है और एक उत्कृष्टता केन्द्र के निर्माण के लिए अनुसंधान एवं विकास पर काम कर रही है।”

गेक्सकोन के प्रेसिडेंट व सीईओए (ग्लोबल) स्टर्ले एच. पीडरसन ने कहा, “हम घातक रसायनों को हैंडल करते हुए प्रोसेस सेफ्टी और जोखिम प्रबंधन में आधुनिक नवाचारी कार्यो से यूपीएल को सहयोग प्रदान करना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “प्रोसेस सेफ्टी और जोखिम प्रबंधन में नवाचार को प्रोत्साहित करके हम यूपीएल की क्षमता बढ़ा सकेंगे और उसे खतरनाक रसायनों के निर्माण के लिए विश्वस्तरीय मानकों के साथ ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित कर सकेंगे।”

गेक्सकोन का स्वामित्व नार्वे के यूनिवर्सिटी ऑफ बर्जन, यूनिवर्सिटी ऑफ स्टेंवजर और यूनिवर्सिटी ऑफ एगडर के पास है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close