पिक्सल फोन्स का नया फीचर लो लाइट फोटोग्राफी सुधारेगा
सैन फ्रांसिस्को, 15 नवंबर (आईएएनएस)| गूगल एक नया फीचर लांच कर रही है, जो सभी तीन पीढ़ियों की पिक्सल डिवाइसों के अगले और पिछले कैमरे से कम रोशनी में तस्वीरें खींचने पर उसे और बेहतर बना देगा। इस फीचर का नाम ‘नाइट साइट’ रखा गया है।
गूगल के पिक्सल के प्रोडक्ट मैनेजर (कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी) अलेक्जेंडर सिफहौर ने कहा, “हमने पिक्सल कैमरे के लिए ‘नाइट साइट’ विकसित किया है, जो कम रोशनी में बिना फ्लैश या ट्राइपॉड के जीवंत और विस्तृत तस्वींरे खींचने में सक्षम है।”
‘नाइट साइट’ को मशीन लर्निग का प्रयोग करने तथा रात की लाइटिंग स्थितियों के हिसाब से फोटो के रंग को संतुलित करने के लिए डिजायन किया गया है, ताकि खींची गई तस्वीर में रात में भी प्राकृतिक रंग दिखे।
अलेक्जेंडर ने कहा, “अगर आप कम रोशनी में तस्वीरें खीचेंगे तो पिक्सल आपको ‘नाइट साइट’ का प्रयोग करने की सलाह देगा। आप सुझाव पर क्लिक करके ‘नाइट साइट’ में प्रवेश कर सकते हैं या फिर मैनुअली भी इसे सेट किया जा सकता है। जब आप शटर बटन दबाएं, तो उसे तब तक दबाए रखें, जब तक कि ‘नाइट साइट’ तस्वीर खींच नहीं लेता।”