मप्र चुनाव : स्मृति ईरानी की रैली में कुर्सियां रहीं खाली
जबलपुर, 15 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में तमाम राजनीतिक दल जनता को तरह-तरह के फॉर्मूलों के जरिए लुभाने में जुटे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार में कभी छोटे पर्दे की भारतीय बहू ‘तुलसी वीरानी’ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी लगाया है, मगर पहले ही दिन उनकी जनसभा में अपेक्षा के अनुरूप भीड़ नहीं जुटी और कुर्सियां खाली रह गईं। राज्य में सोशल मीडिया पर बुधवार को जबलपुर के सिविक सेंटर क्षेत्र में हुई ईरानी की जनसभा के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में बड़ी संख्या में पीछे की तरफ की कुर्सियां खाली नजर आ रही हैं, तो दूसरी तरफ लोग दो-दो कुर्सी पर बैठे हैं।
भाजपा की जनसभा में अपेक्षा के मुताबिक भीड़ के न पहुंचने से पार्टी और उम्मीदवार, दोनों की चिंता बढ़ गई है। जहां स्मृति ईरानी की जनसभा थी, वह जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र है। इस सीट से भाजपा से बगावत कर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धीरज पटैरिया निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।