गूगल की ड्रोन डिलिवरी ऑस्ट्रेलिया में अगले साल से
कैनबरा, 15 नवंबर (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया ड्रोन डिलिवरी के मामले में ‘दुनिया का सबसे उन्नत’ देश है, जहां पहली वाणिज्यिक सेवाएं साल 2019 से शुरू हो जाएगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट की अनुषंगी कंपनी विंग ने गुरुवार को घोषणा की कि उसकी वाणिज्यिक ड्रोन होम-डिलिवरी सेवा ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी (एसीटी) में अगले साल लांच कर दी जाएगी।
ये ड्रोन्स 125 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ान भरेंगे और छोटे पैकेजेज डिलिवर करेंगे, जिसमें कॉफी के कप्स भी शामिल हैं। ड्रोन्स से डिलिवरी की सेवाएं कंपनी अपने बेस से 5 किलोमीटर के क्षेत्र में देगी, जो कैनवरा के उत्तरी उपनगर मिचेल में स्थित है।
विग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स रायन बर्गीज ने कहा कि डिलिवरी के लिए 12 रोटर वाले ड्रोन्स को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है। प्रत्येक ड्रोन का वजन 4.5 किलोग्राम है और ये 1.5 किलोग्राम तक के वजन वाले सामान को ढो सकते हैं।
जमीन पर, ऑपरेटर्स विभिन्न फ्लाइटों की निगरानी करेंगे, जबकि ड्रोन्स अपने गंतव्य पर स्वचालित रूप से उड़ान भरेंगे।
बर्गीज ने मीडिया को बताया, “हमारे पास उच्च स्तर का ऑटोमेशन है। किसी गड़बड़ी या आपात स्थिति में ड्रोन्स किसी मानव हस्तक्षेप से पहले खुद ही निर्णय ले सकेंगे और यह सुरक्षित आकस्मिक कार्यो को करने में सक्षम है।”
हालांकि जरूरत पड़ते ही एक सुपरवाइजर तुरंत ड्रोन को अपने नियंत्रण में लेगा। शुरुआत में ड्रोन डिलिवरी सेवा से 30 व्यवसाय जुड़े हैं।