Main Slideराष्ट्रीय
जय श्री राम का नाम लेकर दौड़ी श्री रामायण एक्सप्रेस, 16 दिनों में पहुंचेगी रामेश्वरम, देखें तस्वीरें
दिल्ली से तमिलनाडु के रामेश्वरम तक जाने वाली रेलगाड़ी श्री रामायण एक्सप्रेस अपनी पहली यात्रा पर 800 यात्रियों के साथ रवाना हो चुकी है। यह ट्रेन रामेश्वरम तक जाने में 16 दिन लेगी। इस यात्रा के दौरान सफर कर रहे लोगों को भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर ले जाया जाएगा।
भारत में दिल्ली से चलने के बाद श्री रामायण एक्सप्रेस का पहला स्टॉप अयोध्या में होगा, जिसके बाद यह यात्रियों को हनुमान गढ़ी रामकोट और कनक भवन मंदिर भी लेकर जाएगी। यह ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, शृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम जैसे स्टेशनों पर ठहरेगी।
श्री रामायण एक्सप्रेस को दिल्ली के सफरदरजंग स्टेशन से बुधवार को ‘रामयण एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आज श्री रामायण एक्सप्रेस को अयोध्या पहुंची है।