IANS
पेंस ने आसियान के साथ साझेदारी, सुरक्षा पर जोर दिया
सिंगापुर, 15 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने गुरुवार को यहां दक्षिणपूर्वी देशों के संघ (आसियान) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान संघ के प्रति वॉशिंगटन की प्रतिबद्धता दोहराई। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आसियान को अपरिवर्तनीय और अनिवार्य रणनीतिक साझेदार बताते हुए पेंस ने कहा कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका की प्रतिबद्धता दृढ़ और स्थाई है।
उन्होंने कहा, ” हम जो भी करते हैं, उसमें अमेरिका सहयोग चाहता है, न कि नियंत्रण।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्थान पर इस सम्मेलन में शामिल हुए पेंस ने समुद्री नौवहन की आजादी और सीमा सुरक्षा सहित उन सुरक्षा सिद्धांतों पर जोर दिया जो अमेरिका इस समूह के साथ साझा करता है।