Board Exam 2019 : 15 दिसंबर से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षा, जल्द आ सकती है Paper Date
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने इंटरमीडियट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं यानि कि प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख घोषित कर दी है। इसकी घोषणा खुद बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने की है। उन्होनें बताया कि हाईस्कूल की प्रैक्टिकल एग्जाम में आन्तरिक मूल्यांकन भी होगा। प्राचार्यों द्वारा इसके नंबर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
प्रैक्टिकल एग्जाम का पहला चरण 15 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा। वहीं दूसरा चरण 30 दिसंबर से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा। सचिव नीना ने बताया कि 15 दिसंबर से इसकी वेबसाइट एक्टिव हो जाएगी। इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स में निर्धारित पूर्णांक में से 50% आंतरिक परीक्षक और 50% अंक बाह्य परीक्षक देंगे।
पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन और बस्ती मंडल शामिल होंगे और वहीं दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में परीक्षाएं आयोजित होंगी।