IANS
मप्र : प्रधानमंत्री मोदी 5 दिन करेंगे चुनाव प्रचार
भोपाल, 14 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार का दौर जोर पकड़ने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। वे पांच दिन यहां चुनाव प्रचार करेंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 16 नवंबर को ग्वालियर और शहडोल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 18 नवंबर को प्रधानमंत्री छिदवाड़ा और इंदौर में, 20 नवंबर को झाबुआ और रीवा में, 23 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर में तथा 25 नवंबर को विदिशा और जबलपुर जिलों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
–आईएएनएस