फुटबाल : रियल मेड्रिड ने सोलारी को स्थायी कोच बनाने की पुष्टि की
मेड्रिड, 14 नवंबर (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने सैंटियागो सोलारी को स्थायी रूप से टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किए जाने की पुष्टि की है। क्लब ने साथ ही कहा है कि सोलारी जून 2021 तक रियल मेड्रिड के प्रमुख कोच बने रहेंगे। क्लब ने 29 अक्टूबर को जुलेन लोपेतगुई को बर्खास्त करने के बाद सोलारी को अपना अंतरिम कोच नियुक्त किया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 42 वर्षीय सोलारी को रियल मेड्रिड की बी टीम से प्रमोट कर सीनियर टीम में लाया गया। सोलारी के मार्गदर्शन में रियल मेड्रिड ने अब तक खेले गए सभी चार मैचों में जीत हासिल की है। टीम ने इस दौरान 15 गोल किए हैं और केवल दो खाए हैं, जोकि रियल मेड्रिड के 116 साल के इतिहास में किसी कोच की सबसे अच्छी शुरुआत है।
स्पेन की मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि सोलारी को जून 2020 तक कोच बनने का प्रस्ताव दिया गया है। लेकिन, क्लब ने साफ किया कि उन्हें जून 2021 तक कोच नियुक्त किया गया है।
रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी सोलारी ने 2000 से 2005 तक अपने क्लब के लिए 131 लीग मैचों में 10 गोल किए थे।