IANS

कैलिफोर्निया के आग वाले क्षेत्रों में फिल्म बनाने पर रोक

सैन फ्रांसिस्को, 14 नवंबर (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी प्रचंड आग के बीच कैलिफोर्निया फिल्म आयोग ने राज्य के पार्को और आग के क्षेत्र वाले समुद्र तटों पर अगले आदेश तक फिल्म बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, वेंचुरा और लॉस एंजिल्स काउंटी में बीते छह दिनों में आग द्वारा 150 वर्ग मील के क्षेत्र को जलाकर राख कर देने के बाद मंगलवार को आयोग ने यह घोषणा की।

आयोग ने कहा, “मालिबु इलाके में विनाशकारी आग के कारण प्रशांत तटीय राजमार्ग (पीसीएच)से सटे राजमार्ग 1 से उत्तर की तरफ और दक्षिण की तरफ सनसेट बीएलवीडी (लास एंजिल्स काउंटी) से लास पोसास रोड (वेंचुरा काउंटी) पर यातायात को बंद कर दिया गया है।”

आयोग ने कहा कि पीसीएच के इस हिस्से के साथ-साथ राज्य के पार्को और समुद्र तटों पर अगले आदेश तक फिल्मों की शूटिंग के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आयोग ने यह भी कहा कि विल रोजर्स स्टेट हिस्टोरिक पार्क को अग्निशमन कर्मियों के लिए रुकने के स्थान के रूप में प्रयोग किया जा रहा है और फिलहाल यहां शूटिंग निषिद्ध है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close