IANS

आनंद दुबई में शाही परिवार से मिले, सुपर 30 को सहयोग का भरोसा

पटना/दुबई, 14 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने गुरुवार को दुबई में शाही परिवार के आमंत्रण पर पूरे परिवार से मुलाकात की। दुबई शाही परिवार (राजघराने) के शेख सुहैल अल जरूनी के आमंत्रण पर आनंद कुमार उनके आवास पर मिलने गए।

आनंद ने बताया कि उनसे शिक्षा सहित कई मुद्दों पर बात हुई। सुहैल अल जरूनी ने मुलाकात के दौरान सुपर 30 की तारीफ की तथा ‘मालाबार एडुकेशन अवॉर्ड’ मिलने पर आनंद को बधाई भी दी।

जरूनी ने इस क्रम में आनंद को हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया। आनंद ने जरूनी को बताया कि वो किसी से भी आर्थिक मदद नहीं लेते हैं और यही सुपर 30 की खासियत है। वे पिछले 17 वषों से निर्धन बच्चों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए देश भर में चर्चित हैं।

आनंद ने बताया कि जरूनी ने शिक्षा के क्षेत्र में आनंद को दुबई में भी काम करने के लिए आमंत्रित किया।

उल्लेखनीय है कि सुपर 30 पर एक बायोपिक बन रही है जिसमें आनंद की भूिमका मशहुर अभिानेता ऋतिक रोशन निभा रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close