अल्कोहल टेस्ट में फेल एआई के निदेशक हटाए गए
नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने मंगलवार को एयर इंडिया के परिचालन निदेशक अरविन्द कथपालिया को पद से हटा दिया, जब यह वरिष्ठ पायलट उड़ान से पहले होनेवाली शराब की जांच में असफल हो गया। यह जांच ब्रेथ एनलाइजर से की जाती है।
नागरिक विमानन मंत्रालय ने मंगलवार के अपने आदेश में कहा कि कैप्टन कथपालिया को राष्ट्रीय उड़ान कंपनी के परिचालन निदेशक के पद से हटाया जाता है। इसके एक दिन पहले नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कथपालिया का फ्लाइंग लाइसेंस निलंबित कर दिया था।
कथपालिया रविवार को उड़ान से पहले होनेवाली अल्कोहल की जांच में असफल हो गए। उन्हें उस वक्त नई दिल्ली से लंदन की उड़ान उड़ानी थी।
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा, “कैप्टन कथपालिया का बीए (ब्रीथ एनलाइजर) पॉजिटिव पाए जाने पर उनका लाइसेंस तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।”
हवाई यात्रा के नियम 24 के मुताबिक, पायलट समेत क्रू के किसी भी सदस्य को उड़ान से 12 घंटे पहले शराब समेत किसी भी प्रकार का नशा करने की मनाही है और उड़ान से पहले इसकी जांच की जाती है।