मप्र चुनाव : नाम वापस लेने का अंतिम दिन बुधवार
भोपाल, 13 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में इसी माह होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने का बुधवार को अंतिम दिन है।
इसके बाद कोई भी उम्मीदवार अपना नाम वापस नहीं ले सकेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक, यदि कोई अभ्यर्थी अपनी उम्मीदवारी से नाम वापस लेना चाहता है तो इसके लिए उसे प्रारूप-पांच में हस्ताक्षरित नोटिस रिटìनग अधिकारी को देना होगा। उम्मीदवारी की वापसी के लिए संबंधित व्यक्ति को बुधवार को दोपहर तीन बजे तक हर हाल में रिटìनग अधिकारी को सौंपना होगा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी से नाम वापस लेने का नोटिस स्वयं अभ्यर्थी के या उनके प्रस्तावकों में से कोई एक प्रस्तावक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा रिटìनग अधिकारी को सौंपा जाना चाहिए। यदि अभ्यर्थी स्वयं नाम वापसी का नोटिस देने रिटìनग अािकारी के समक्ष नहीं उपस्थित हो सकता है तो ऐसी सूरत में उसे अपने निर्वाचन अभिकर्ता या प्रस्तावक को नाम वापसी का नोटिस सौंपने के लिए लिखित में अधिकृत करना होगा।
राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लए 28 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए नौ नवंबर तक नामांकन पत्र भरे गए थे। कुल मिलाकर 2800 नामांकन चुनााव के लिए भरे गए थे। नामांकन वापसी बुधवार को होगी, उसके बाद ही स्पष्ट होगा कि चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले कितने उम्मीदवार मुकाबले में हैं।