शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 332 अंक ऊपर
मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 331.50 अंकों की तेजी के साथ 35,144.49 पर और निफ्टी 100.30 अंकों की तेजी के साथ 10,582.50 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 33.2 अंकों की तेजी के साथ 34846.19 पर खुला और 331.50 अंकों या 0.95 फीसदी तेजी के साथ 35,144.49 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,187.75 के ऊपरी स्तर और 34,672.20 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (2.44 फीसदी), एनटीपीसी (2.36 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.05 फीसदी), रिलायंस (1.93 फीसदी) और लार्सन एंड टूब्रो (1.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे -सन फार्मा (4.72 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.31 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.94 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (0.49 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 45.99 अंकों की तेजी के साथ 14,853.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 28.83 अंकों की तेजी के साथ 14,578.29 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.3 अंकों की गिरावट के साथ 10,451.90 पर खुला और 100.30 अंकों या 0.96 फीसदी तेजी के साथ 10,582.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,596.25 के ऊपरी और 10,440.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (1.91 फीसदी), तेल और गैस (1.80 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.25 फीसदी), बैंकिंग (1.01 फीसदी) और वाहन (0.93 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट सेक्टरों में -स्वास्थ्य सेवाएं (0.81 फीसदी), रियल्टी (0.59 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.04 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,323 शेयरों में तेजी और 1,293 में गिरावट रही, जबकि 144 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।