IANS

व्हाट्स एप सुरक्षित नहीं किए गए सभी चैट डिलीट करेगा

मैड्रिड, 13 नवंबर (आईएएनएस)| विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय संदेश एप ने पूर्व की अपनी घोषणा की पुष्टि करते हुए कहा कि सोमवार से जिस किसी उपभोक्ता ने गूगल ड्राइव पर संग्रहित डेटा व चैट (बातचीत) संभाल कर नहीं रखा है, वे इन जानकारियों को खो देंगे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, व्हाट्स एप ने बीते अगस्त में गूगल के साथ अपने उपभोक्ताओं की सामग्री को गूगल ड्राइव क्लाउड संग्रह सेवा में संग्रहित करके रखने के लिए एक समझौता किया है।

इसके अलावा व्हाट्स एप ने चेताया है कि कोई भी बैकअप, जो एक साल से अपडेट नहीं किया गया है, वह भी गूगल ड्राइव स्टोरेज से स्वत: हट जाएगा।

इससे उपभोक्ता आसानी से अपना डेटा नए एंड्रायड स्मार्टफोन में रिलोड कर सकेंगे।

एंड्रायड उपभोक्ता गूगल पर एक निजी अकाउंट होने के साथ अपनी कॉपी को अपडेट कर सकेंगे।

इस साल की शुरुआत में व्हाट्स एप के सीईओ व सह संस्थापक जान कोउम ने फेसबुक को छोड़ने की घोषणा की थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close