फुटबाल : राष्ट्रीय टीम के शिविर में शामिल हुए कोमल थताल
नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| इस सीजन में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में एटीके टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे युवा खिलाड़ी कोमल थताल को कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने राष्ट्रीय टीम के शिविर में शामिल किया है। अम्मान में इस माह राष्ट्रीय फुटबाल टीम एक दोस्ताना मैच में जॉर्डन के खिलाफ खेलेगी और ऐसे में थताल को राष्ट्रीय शिविर में जगह मिली है।
भारतीय फुटबाल टीम का सामना दोस्ताना मैच में जॉर्डन से 17 नवम्बर को अम्मान में होगा। हाल ही में आईएसएल में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ खेले गए मैच में सुनील छेत्री चोटिल हो गए, जिसके बाद कोच कोंस्टेनटाइन ने यह कदम उठाया है।
भारत के 18 वर्षीय खिलाड़ी थताल ने पिछले साल यहां आयोजित हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद, इस सीजन में एटीके के लिए दिए गए प्रदर्शन से उन्होंने टीम के कोच स्टीव कोपेल को भी प्रभावित किया।
आईएसएल के पांचवें सीजन की शुरुआत से पहले कोपेल ने कहा था, “थताल एक खिलाड़ी हैं। आपको टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है, जिसका खेल पूरी तरह से प्राकृतिक हो। वह अभी 18 साल के हुए हैं और अगर वह इस सीजन में टीम से अधिक से अधिक मैच खेलते हैं, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।”
एटीके के लिए खेले गए एक मैच में थताल ने बेंगलुरू एफसी टीम के खिलाफ गोल भी किया था। यह उनका पहला गोल था। इसके अलावा, उन्होंने अंडर-17 ब्रिक्स टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर टीम के लिए ब्राजील के खिलाफ खेले गए मैच में गोल कर स्कोर बराबर किया था।
आईएसएल के जरिए थताल ने भी राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने की राह खोज ली है। इससे पहले, जैरी लालरिनजुआला, अनिरुद्ध थापा, आशिक कुरुनियान को भी इसी प्रकार राष्ट्रीय टीम में मौका मिला।