कोसोवो गणराज्य के समर्थन में खड़ा हुआ आईओसी
लुसाने (स्विट्जरलैंड), 13 नवंबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने सभी अंतर्राष्ट्रीय संघों से गुजारिश की है कि वे तब तक स्पेन में स्पर्धाओं का आयोजन न करें, जब तक स्पेन कोसोवो के एथलीटों को अन्य देशों के एथलीटों के साथ बराबरी से प्रतिस्पर्धा करने का अधिकार नहीं दे देता।
स्पेन ने मेड्रिड में कराटे विश्व चैम्पियनशिप में कोसोवो के एथलीटों को उनके देश के झंडे तले हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाया था और इसकी प्रतिक्रिया में आईओसी ने यह कदम उठाया है।
‘इनसाइड द गेम्स’ वेबसाइट को दिए बयान में राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) संबंधों के लिए आईओसी के निदेशक, पेरे मिरो ने कहा, “अगर स्पेन की सरकार न केवल कोसोवो बल्कि प्रतिस्पर्धा करने वाले हर एथलीट को प्रतिस्पर्धा उपलब्ध सुनिश्चित कराने की स्थिति में नहीं है, तो हमें सभी अंतर्राष्ट्रीय संघों को चेताना चाहिए कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं निकल जाता तब तक उन्हें स्पेन में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं कराना चाहिए।”
कोसोवो को साल 2008 में सर्बिया से अलग एक स्वतंत्र देश की मान्यता मिल गई थी और इसके बाद आईओसी ने भी 2014 में उसे सदस्य के रूप में मान्यता दी।