जम्मू एवं कश्मीर में कारगिल सबसे ठंडा
श्रीनगर, 13 नवंबर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को कारगिल सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
लद्दाख क्षेत्र के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 5 डिग्री और गुलमर्ग में शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ जबकि श्रीनगर में 3.2, जम्मू में 12.6 डिग्री और पहलगाम में 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “अगले 24 घंटों (बुधवार तक) में ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है।”
कटरा में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री, बटोटे में 5.1 डिग्री, बनिहाल में 3.7 डिग्री और भदरवाह में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
वहीं, सोमवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 13.1 डिग्री और जम्मू में 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।