मप्र में सुहावनी धूप
भोपाल, 13 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह ठंड के बीच खिली धूप ने मौसम को सुहावना बना दिया है।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, मंगलवार की सुबह से आसमान साफ है। ठंड का असर बढ़ा है, साथ ही धूप खिली है, जो ठंड से राहत देने वाली है। राज्य में धीरे-धीरे ठंड अपना असर दिखाने लगी है, हवाओं में घुली ठंडक ठिठुरन पैदा करने लगी है और प्रदेशवासियों को अब गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। एक तरफ रातें और सुबह ठंड का अहसास कराती हैं तो दिन में धूप चुभन पैदा करती है।
राज्य के तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 16.0 डिग्री , ग्वालियर का 11.4 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 33.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा।