‘बाजीगर’ मेरे करियर को परिभाषित करती है : शाहरुख
मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)| शाहरुख खान आम तौर पर रोमांस के बादशाह माने जाने जाते हैं, लेकिन यह फिल्म ‘बाजीगर’ में खलनायक के रूप में निभाए गए उनके किरदार का असर ही था, जिसने उन्हें प्रसिद्धि और शोहरत दिलाई।
अब्बास-मस्तान निर्देशित फिल्म ने सोमवार को 25 साल पूरे कर लिए। शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह इस फिल्म के मशहूर संवाद “कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है..और हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं” को दोहराते नजर आ रहे हैं।
वीडियो के साथ 53 वर्षीय अभिनेता ने लिखा, “‘बाजीगर’ के 25 साल। एक ऐसी फिल्म जिसने मेरे करियर को परिभाषित किया और जिंदगीभर के लिए दोस्त दिए।”
उन्होंने फिल्म के निर्देशकों और सह अभिनेत्रियों काजोल और शिल्पा शेट्टी का भी आभार जताया, जिन्होंने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाऐं निभाई थीं।
इस फिल्म से ही शिल्पा ने बॉलीवुड में आगाज किया था।