सैमसंग लांच करेगी 4 कैमरों वाला गैलेक्सी ए9 स्मार्टफोन
नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)| सैमसंग इंडिया इसी महीने 4 कैमरों वाला गैलेक्सी ए9 स्मार्टफोन लांच करेगी, जिसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी रखेगी, ताकि प्रीमियम खंड में सबसे ज्यादा बिकनेवाले वनप्लस 6टी फोन को टक्कर दे सके।
उद्योग से जुड़े सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
प्रीमियम खंड का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लांच किया जाएगा, पहला 6 जीबी/128 जीबी और दूसरा 8 जीबी/128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट्स को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
इस डिवाइस के पिछले चार कैमरों में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइस सेंसर, 24 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोन सेंसर शामिल है।
गैलेक्सी ए0 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस सुपरएमोलेड डिस्प्ले होगा, जो अधिक चौड़ा होगा।
इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ एर्गोनॉमिक डिजायन और 3डी ग्लास-कव्र्ड बैक दिया गया है।
सैमसंग ने इस फोन को पिछले महीने मलेशिया में दुनिया भर के लिए लांच किया था।