IANS

बीकेटी अमेरिका में 10 करोड़ डॉलर से प्लांट बनाएगी

 नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)| ऑफ-हाईवे टायर निर्माता कंपनियों में से एक बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेटी) ने एक नई उत्पादन साइट के लिए 10 करोड़ डॉलर की निर्माण परियोजना का एलान किया है।

  इस प्रोडक्शन साइट से न केवल अमेरिकी बाजार में बल्कि पूरे अमेरिकी क्षेत्र में सप्लाई की जाएगी। यह नई प्रोडक्शन साइट भारत के बाहर इस बहुराष्ट्रीय समूह की पहली विनिर्माण साइट होगी। अमेरिका में टायर मैन्यूफेक्च रिंग प्लांट अभी शुरुआती दौर में है और इसके निर्माण के लिए लगभग 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की पूंजी उपलब्ध कराई गई है। कंपनी एक उपयुक्त इलाके की तलाश में है, जिसके बारे में इस साल के अंत तक निर्णय कर लिया जाएगा, ताकि 2019 की पहली तिमाही के अंत तक भूमि अधिग्रहण हो सके। उम्मीद है कि यह परियोजना 31 मार्च, 2021 तक पूरी होगी।

इस प्रोजेक्ट को निदेशक मंडल ने अनुमोदित कर दिया है और पहली बार इसका एलान 29 अक्टूबर, 2018 को लास वेगास में आयोजित टीआईए हाल ऑफ फेम अवार्ड समारोह में किया गया। बीकेटी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव पोद्दार ने बीकेटी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अपने पिता अरविंद पोद्दार की तरफ से यह अवार्ड ग्रहण किया। अरविंद पोद्दार ने अपने वीडियो मैसेज में कंपनी के प्रोजेक्ट का खुलासा किया।

इस प्लांट की उत्पादन क्षमता पूरे ऑफ-हाईवे टायर सेगमेंट में लगभग 20,000 मीट्रिक टन सालाना है। लक्षित बाजार संयुक्त राज्य अमेरिका में रिप्लेसमेंट मार्केट और ओईएम दोनों हैं। टायर संबंधी शेष मांग की आपूर्ति अभी भी सीधे भारत से की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close