टखने की चोट के कारण छेत्री 2 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर
नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के दिग्गज स्ट्राइकर सुनील छेत्री टखने की चोट के कारण जॉर्डन के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले में नहीं खेलेंगे।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में बेंगलुरू से खेलने वाले छेत्री को पांच नवंबर को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ हुए मैच में टखने में चोट लगी।
भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट गिगी जॉर्ज ने कहा, “बेंगलुरू की मेडिकल टीम ने हमारे साथ छेत्री की एमआरआई एवं स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट साझा की है और हमने उसकी ध्यानपूर्वक जांच की। सुनील को करीब दो सप्ताह तक आराम की जरूरत है जिसके बाद वह ट्रेनिंग पर लौट सकते हैं।”
टीम के चिकित्सक शेरविन शेरिफ ने कहा, “वह चोटिल होने के कारण टीम के साथ यात्रा नहीं कर सकते। उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए आराम और इलाज की जरूरत है।”
भारतीय टीम 17 नवंबर को जॉर्डन का सामना करेगी।