उद्योगपति ओडिशा में दीर्घकालिक निवेश करें : पटनायक
भुवनेश्वर, 12 नवंबर (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को उद्योगपतियों से राज्य में अगले 10 सालों के लिए दीर्घकालिक निवेश योजनाएं बनाने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री ने मेक इन इंडिया कॉनक्लेव के दूसरे संस्करण में कहा, “मेरी सरकार समर्पित टीम का गठन करेगी, जो आपके दीर्घकालिक योजनाओं का कार्यान्वयन संभालेंगे। मैं आपको बेजोड़ सुविधा देने का आश्वासन देता हूं।”
उन्होंने उनसे ओडिशा के विशाल अवसरों को लेकर विचार-विमर्श करने और दक्षिण एशिया के विनिर्माण केंद्र के रूप में राज्य को विकसित करने के लिए मिलकर काम करने की गुजारिश की।
पटनायक ने ओडिशा के विशाल अवसरों और निवेश की संभावना के बारे में भी बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “खनिजों के उत्पादन और प्रसंस्करण में ओडिशा एक अग्रणी राज्य है। ओडिशा आज दक्षिण एशिया की अल्युमिनियम राजधानी है, हम देश के आधे से भी ज्यादा अल्युमिनियम का उत्पादन करते हैं, साथ ही ओडिशा भारत का स्टील हब भी है, जहां देश का करीब एक चौथाई स्टील उत्पादन होता है।”
राज्य सरकार ने ओडिशा औद्योगिक विकास योजना 2025 लांच किया है, जिसका लक्ष्य साल 2025 तक 2.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करना और 30 लाख नई नौकरियां पैदा करना है।