एटीपी रैंकिंग : जोकोविक पहले स्थान पर कायम
मेड्रिड, 12 नवंबर (आईएएनएस)| सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने सोमवार को जारी पुरुषों की टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है।
वह 8,045 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, जोकोविक को पहला स्थान स्पेन के राफेल नडाल के पेरिस मास्टर्स में चोट के कारण नाम वापस लेने के बाद मिला।
नडाल दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर हैं। शीर्ष-10 में बदलाव नहीं हुए हैं।
अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो चौथे, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पांचवें, दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन छठे, क्रोएशिया के मारिन सिलिक सातवें, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम आठवें, जापान के केई निशिकोरी नौवें और अमेरिका के जॉन इश्नेर 10वें स्थान पर हैं।
इटली के आंद्रेस सेप्पी को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। वह 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर, आस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस, इटली के मार्टन फुकसोविक्स एक-एक स्थान चढ़कर क्रमश: 35वें, 36वें और 37वें स्थान पर आ गए हैं।
अर्जेटीना के गाइडो पेला सात स्थान की छलांग के साथ 58वें नंबर पर आ गए हैं। उन्हें रविवार को उरुग्वे ओपन में जीत का फायदा मिला है।