अपराधों पर लगाम लगाने के लिए भारत, मोरक्को के बीच समझौता
नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)| भारत और मोरक्को के बीच फौजदारी मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता को लेकर एक समझौता हुआ है।
गृह मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को दोनों देशों द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने से भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण की दिशा में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती मिलेगी और प्रबल कानूनी आधार मिलेगा। इस समझौते पर भारत सरकार की ओर से गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू और मोरक्को के न्याय मंत्री मोहम्मद औज्जर ने हस्ताक्षर किए।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “इस समझौते से मोरक्को के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा और इसके साथ ही इसकी प्रभावशीलता में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा, इस समझौते से अपराधों की रोकथाम, जांच एवं अभियोजन के साथ-साथ आतंकवादी घटनाओं के वित्त पोषण से जुड़ी धनराशि का पता लगाने, उन पर नकेल कसने तथा संबंधित रकम को जब्त करने के लिए एक व्यापक कानूनी रूपरेखा प्रदान करने में भी मदद मिलेगी।”
दोनों ही मंत्रियों ने संगठित अपराधों और आतंकवाद से पैदा होने वाले खतरों का संयुक्त रूप से सामना करने की वचनबद्धता दोहराई।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आठ नवंबर को इस समझौते की मंजूरी प्रदान की थी।