Main Slide
इन बातों से छठ माता होती हैं नाराज़, पूजा में भूल से भी न करें ये काम
छठ 11 नवंबर से शुरू होगी और 14 नवंबर की सुबह सूरज को अर्घ्य देने के बाद खत्म होगी। महिलाओं के लिए यह त्योहार विशेष महत्व रखता है, लेकिन छठ पूजा में अगर आप कोई भी गलती करते हैं, तो छठ माता रानी आपसे गुस्सा हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि छठ पूजा में ऐसी कौन सी बातें हैं ,जिन्हें महिलाओं ध्यान रखना होगा।
छठ पूजा के दौरान भूलकर भी ना करें ये गलतियां –
– महिलाओं को व्रत रखते समय केवल ज़मीन पर सोना चाहिए सोने के लिए बेड का प्रयोग भूल से भी न करें।
– छठ पूजा के लिए भोग बनाते समय गंदे हाथों का प्रयोग न करें और ध्यान रखिए कि इसे साफ-साफाई वाली जगहों पर ही बनाए।
– सूर्य देवता को जिन बर्तन से अर्घ्य दे वो चांदी, स्टेनलेस स्टील, शीशे या प्लास्टिक का बिलकुल भी नहीं होना चाहिए।
– छठ पूजा के समय मांस, सिगरेट और शराब का सेवन कभी भी न करें।