IANS

छत्तीसगढ़ : सीआरपीएफ दल विस्फोट में बाल-बाल बचा

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़), 12 नवंबर (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सोमवार को प्रथम चरण के शुरुआत से कुछ मिनट पहले नक्सलियों ने यहां एक आईईडी विस्फोट कर दिया। सीआरपीएफ का एक गश्ती दल इस विस्फोट में हताहत होने से बाल-बाल बच गया।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि कतेकल्याण इलाके के नयनार गांव में 183 नंबर मतदान बूथ से महज 700 मीटर की दूरी पर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट हुआ।

यह घटना यहां मतदान शुरू होने से 40 मिनट पहले सुबह करीब 6.20 बजे हुई।

अधिकारी ने कहा, “मतदान दल को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। मतदान अपने तय समय से शुरू हुआ।”

नक्सल प्रभावित इलाके में यह 17 दिनों में पांचवा नक्सली हमला है। पुलिस ने कहा कि यह हमले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में बाधा डालने के प्रयास का हिस्सा हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close