IANS

मप्र में प्रधानमंत्री की 5 दिन में होंगी 10 रैलियां

 भोपाल, 11 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिन राज्य में रहेंगे, इस दौरान उनकी कुल 10 जनसभाएं प्रस्तावित हैं।

  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न जिलों में सभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 16 नवंबर को ग्वालियर और शहडोल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे, 18 नवंबर को छिदवाड़ा और इंदौर में, 20 नवंबर को झाबुआ और रीवा में, 23 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर में तथा 25 नवंबर को विदिशा और जबलपुर जिलों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close