मोदी वाराणसी में 2 राजमार्गो का उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक वाटरवे और दो राष्ट्रीय राजमार्गो का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री गंगा नदी पर इनलैंड वाटरवेज टर्मिनल और रिंग रोड तथा बाबतपुर हवाईअड्डा मार्ग का सोमवार अपराह्न् उद्घाटन करेंगे।
अधिकारी ने कहा, “वाराणसी रिंग रोड के 16.55 किलोमीटर लंबे प्रथम चरण के निर्माण पर 759.36 करोड़ रुपये लागत आई है। जबकि एनएच-56 पर 17.25 किलोमीटर लंबे बाबतपुर-वाराणसी मार्ग को चार लेन बनाने और उसके निर्माण पर 812.59 करोड़ रुपये लागत आई है।”
बाबतपुर हवाईअड्डा राजमार्ग, वाराणसी को हवाईअड्डे से जोड़ेगा और उसके आगे जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ तक जाएगा।
रिंग रोड से बौद्धों के महत्वपूर्ण तीर्थस्थल, सारनाथ पहुंचने में काफी आसानी और सुविधा होगी।
इनलैंड वाटरवे टर्मिनल, विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित भारतीय इनलैंड वाटरवेज प्राधिकरण की जल मार्ग विकास परियोजना के हिस्से के रूप में गंगा नदी पर निर्मित हो रहे चार मल्टी मोडल टर्मिनल में से पहला टर्मिनल है।
तीन अन्य टर्मिनल शाहिबगंज, हल्दिया और गाजीपुर में निर्माणाधीन हैं। यह परियोजना नदी में 1,500-2,000 डेडवेट टन क्षमता वाली जहाजों का व्यावसायिक नौवहन सुनिश्चित कराएगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे।