IANS

छत्तीसगढ़ चुनाव : पहले चरण में 18 सीटों पर मतदान सोमवार को

 रायपुर, 11 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में सोमवार को 18 विधानसभा क्षेत्रों में होने जा रहे प्रथम चरण के मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भूमिका अहम होगी।

 प्रथम चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में 190 अभ्यर्थी मैदान में हैं। 18 में से 10 दुर्गम व संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक व शेष 8 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ सुब्रत साहू ने रविवार शाम पत्रकारवार्ता में बताया कि प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए 18 विधानसभा क्षेत्रों के 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए चार हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरुष तथा 89 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं।

सुब्रत साहू ने बताया कि सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान होगा। इसी तरह सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विधानसभा क्षेत्र खेरागढ़, डोंगरगढ़-74,राजनांदगांव, डोंगरगढ़ 76, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में मतदान होगा।

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 4336 है। निर्वाचन कराने के लिए 17342 मतदान कार्मिक तैनात किए हैं जबकि रिजर्व में 1735 कर्मी रखे गए हैं। इस तरह 19079 कर्मी ड्यूटी पर होंगे। दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में कुल 942 मतदान कार्मिकों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान केंद्रों में निर्वाचन के लिए भेजा जा चुका है। शेष 16400 मतदान कार्मिकों को बस के माध्यम से रविवार को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा चुका है।

मतदान केंद्रों में मतदान दलों के अलावा 435 सेक्टर आॅफिसर लगाए गए हैं। जो प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी अपने रिटर्निंग आॅफिसर को उपलब्ध कराएंगे।

साहू ने बताया कि मतदान के लिए कुल मतदान केंद्र 4336, कुल कंट्रोल यूनिट 4336, कुल वीवीपीएट 4336, बैलेट यूनिट 5049 मतदान मशीन उपयोग में लाई जा रही है। 18 विधानसभा क्षेत्रों में 3 विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर, राजनांदगांव, खुज्जी में अभ्यर्थी की संख्या 16 से अधिक होने के कारण दो बैलट यूनिट का उपयोग किया जा रहा है। शेष विधानसभा क्षेत्रों में एक बैलेट यूनिट का उपयोग किया जा रहा है। कुल 4336 मतदान केंद्रों में से 252 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग उन मतदान केंद्रों पर नजर रख सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close