IANS

जब राम चाहेंगे, तब बनेगा मंदिर : दिनेश शर्मा

 बहराइच, 11 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। भाजपा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा कर सत्ता में आई, लेकिन भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यहां रविवार को कहा कि जब भगवान राम चाहेंगे, तभी मंदिर बनेगा।

 उपमुख्यमंत्री कैसरगंज से विधायक व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के पौत्र के मुंडन संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे।

लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर हुई पत्रकार वार्ता में शर्मा ने राम मंदिर मसले पर किए गए सवाल पर कहा, “बिना भगवान की इच्छा के कोई कार्य नहीं होता। जब राम चाहेंगे तब मंदिर बन जाएगा। हमारी सरकार रामराज्य व रामकाज के लिए ही कार्य कर रही है।”

जिले की भाजपा सांसद सावित्री फुले के अयोध्या में बुद्ध की मूर्ति स्थापित करने के बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी पार्टी में सिर्फ सीएम व प्रदेश अध्यक्ष जो कहते हैं, वही पार्टी की लाइन होती है। बाकी लोग क्या कहते हैं, यह कोई मायने नहीं रखता।”

शर्मा ने आगे कहा, “हमारी सरकार नकल विहीन परीक्षाएं कराने के लिए कटिबद्ध है। आगामी बोर्ड परीक्षा को हम सबसे कम समय मे कराने जा रहे हैं। इससे इस पर होने वाले भारी भरकम खर्च पर भी रोक लग सकेगी। परीक्षा केंद्रों को बदलने के लिए किसी भी प्रकार की सिफारिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close