IANS

गोवा आरएसएस के पूर्व प्रमुख की चुनावी राजनीति में उतरने की घोषणा

 पणजी, 11 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व प्रदेश प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने रविवार को चुनावी राजनीति में उतरने का एलान किया।

 वेलिंगकर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के धुर विरोधी रहे हैं, इसलिए उनका चुनावी राजनीति में आना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए चिंता का विषय बन सकता है।

उन्होंने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब प्रदेश में भाजपा और भाजपा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार मुख्यमंत्री पर्रिकर के बीमार रहने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना कर रही है।

वेलिंगकर ने पणजी में संवाददाताओं से कहा, “मैं गोवा सुरक्षा मंच के लिए सक्रियता के साथ काम करूंगा।”

उनसे जब पूछा गया कि वह आगामी विधानसभा उपचुनाव में शिरोडा और मांद्रे से चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने कहा कि उचित समय पर फैसला लिया जाएगा। ये दोनों सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद रिक्त हैं।

वेलिंगकर (66) दो दशक से ज्यादा समय तक प्रदेश में आरएसएस के प्रमुख रहे हैं।

उनको 2016 में पर्रिकर का विरोध करने पर आरएसएस से निकाल दिया गया था। वेलिंगकर ने गोवा सुरक्षा मंच नामक राजनीतिक पार्टी बनाई है, जो दक्षिणपंथी पार्टी है, लेकिन भाजपा की विरोधी मानी जाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close