IANS
उप्र : जिलाधिकारी की बिटिया का जन्म सरकारी अस्पताल में
कौशाम्बी, 11 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जनपद कौशाम्बी के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा कर एक उदाहरण पेश किया है।
डीएम ने अपनी अर्धागिनी को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी पत्नी ने कन्या को जन्म दिया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह कदम उठाया। उनका संदेश है कि सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत ही प्रसव कराएं जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके।
डीएम कौशाम्बी की इस अनूठी पहल ने साबित कर दिया कि आज भी सोच बदलने की जरूरत है कि सरकारी सुविधाएं किसी भी बड़े हॉस्पिटल से कम नहीं है।