छग चुनाव : आप का घोषणापत्र जारी, हर युवा को काम का वादा
रायपुर, 11 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने यहां रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया।
पार्टी ने इसमें छत्तीसगढ़ के 36 संकल्प शामिल किए हैं।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने कहा, “आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचारमुक्त पारदर्शी शासन से छत्तीसगढ़ को खुशहाल बनाने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरी है। 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदना और हर युवा को रोजगार देना हमारे प्रमुख वादे हैं।”
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में आदिवासियों की बहुलता के मद्देनजर आप ने अलग से 20 सूत्री घोषणापत्र पहले ही जारी कर दिया है। आप के संकल्पपत्र का मुख्य फोकस राज्य भ्रष्टाचार से निजात दिलाना है। इसके लिए बड़ी घोषणा पंच, उपसरपंच, सरपंच, पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों को 5,10 और 20 हजार रुपये तक मानदेय देना है।
राय ने कहा कि आप स्वावलंबी और सशक्त समाज निर्माण की संकल्पना के साथ युवा, महिला, दलित, किसान व आदिवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव का आश्वासन देती है।
उन्होंने बताया कि आप ने जनलोकपाल और स्वराज्य व्यवस्था की बात की है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी जैसी मूलभूत जरूरतों पर दिल्ली की तर्ज पर काम करने के संकल्प के साथ घोषणापत्र में विकास के नए मॉडल पर पूरा जोर दिया गया है। पार्टी एक नई राजनैतिक व्यवस्था स्थापित करने की अपनी मुहिम में पूरे दमखम से लगी हुई है।