प्रीमियर लीग : फॉयथ के गोल से जीता टोटेनहम
लंदन, 11 नवंबर (आईएएनएस)| युवा डिफेंडर जॉन फॉयथ के गोल की बदौलत टोटेनहम हॉटस्पर ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 12वें दौर के मुकाबले में शनिवार रात यहां क्रिस्टल पैलेस को 1-0 से मात दी।
बीबीसी के अनुसार, अर्जेटीना के 20 वर्षीय डिफेंडर का टोटेनहम के लिए यह दूसरा मैच ही है। क्लब के लिए यह उनके करियर का पहला गोल है।
टोटेनहम ने मैच के पहले मिनट से ही दमदार खेल दिखाया और गंद पर अधिक समय तक नियंत्रण बनाने में विश्वास दिखाया। मेहमान टीम ने पूरे मैच में 65 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा।
पहले हाफ में टोटेनहम को गोल करने के मौके मिले लेकिन वे बढ़त नहीं बना पाए। डिफेंडर किरेन ट्रिपियर को 22वें मिनट में चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा जबकि फॉर्म में चल रहे मिडफील्डर ऐरिक लामेला भी पूर 90 मिनट मैदान पर मौजूद नहीं रह पाए। उनके सिर पर चोट लगी।
टोटेनहम ने दूसरे हाफ में भी अपने आक्रामक खेल को जारी रखा। 66वें मिनट में फॉयथ ने हेडर के जरिए गोल करके मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।
पैलेस ने मैच के आखिरी 10 मिनट में बराबरी को गोल करने की अपनी कोशिश तेज कर दी लेकिन वे अपनी हार नहीं टाल पाए।
इस जीत के बाद टोटेनहम 27 अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर बरकरार है।