IANS
गुटेरेस ने श्रीलंका संसद के भंग होने पर चिंता जताई
संयुक्त राष्ट्र, 11 नवंबर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने श्रीलंका के राष्ट्रपति द्वारा संसद भंग करने और पांच जनवरी, 2019 को चुनाव कराने पर चिंता व्यक्त की है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने शुक्रवार रात संसद भंग कर चुनाव कराने का आह्वान किया था।
महासचिव के उपप्रवक्ता फरहान हक ने शनिवार को एक बयान में कहा, “गुटेरेस ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं व संस्थानों के सम्मान करने की अत्यधिक महत्व और कानून के शासन व उचित प्रक्रिया के मुताबिक मतभेदों को हल करने को रेखांकित किया है।”
14 नवंबर को संसद के पुनरारंभ से पहले महिंदा राजपक्षे पर्याप्त समर्थन हासिल करने में नाकाम रहे, जिसके बाद सिरिसेना ने संसद को भंग कर दिया।