हिमाचल में बारिश, बर्फबारी की संभावना
शिमला, 11 नवंबर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में अगले चार दिनों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, “राज्य के कुछ स्थानों पर 14 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है।”
उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के इलाके में सक्रिय होने की संभावना है।
राज्य के प्रमुख पर्यटक शहरों शिमला, नारकंडा, कुफरी, डलहौजी, धर्मशाला, पलामपुर और मनाली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि किन्नौर जिले के कल्पा व चितकुल और लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में बर्फबारी की ज्यादा संभावना है।
राज्य में केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कल्पा में एक डिग्री और मनाली में 1.2 डिग्री तापमान रहा।
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री, धर्मशाला में 9.1 डिग्री और डलहौजी में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।