IANS
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने मौलाना आजाद को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद को उनकी 130वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “स्वाधीनता सेनानी, विद्वान और भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। उनके सम्मान में हम 11 नवंबर को ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ के रूप में मनाते हैं।”
प्रधानमंत्री ने आजाद के अलावा आचार्य जे.बी.कृपलानी को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा, “आचार्य जे.बी.कृपलानी और मौलाना अबुल कलाम आजाद को उनकी उनकी जंयती पर याद कर रहा हूं। दो अनुकरणीय शख्सियतों के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान उनकी उल्लेखनीय भूमिका और जन कल्याण, समानता, शिक्षा व न्याय के क्षेत्र में दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।”