फिलीपींस : शीर्ष समाचार साइट पर कर चोरी का आरोप
मनीला, 11 नवंबर (आईएएनएस)| फिलीपींस के न्याय विभाग ने कहा कि उसे समाचार साइट रैप्लर व इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)और कार्यकारी संपादक पर लगे कर चोरी के आरोपों पर अभियोग चलाने के लिए संभावित कारण मिले हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, विभाग ने शुक्रवार को कहा कि रैप्लर और सीईओ मारिया रेसा 2015 में ओमीडयार नेटवर्क द्वारा एक निवेश से मिले करीब 30 लाख डॉलर के टैक्स रिटर्न की जानकारी देने में विफल रहे।
इस निवेश को रैप्लर ने नवंबर 2015 में एक समावेशी मीडिया मंच की रचना के लिए साझेदारी के रूप में प्रस्तुत किया था। रैप्लर ने इस मंच को पेशेवर पत्रकारिता, प्रौद्योगिकी और जन बुद्धिमत्ता साझेदारी सामंजस्य करार दिया था।
अपने जवाब में रैप्लर ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, “हम इस फैसले से जरा भी हैरान नहीं हैं। हम इस फैसले को रैप्लर की स्वतंत्र व निडर पत्रकारिता के लिए राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते प्रशासन द्वारा उसके साथ बर्ताव के रूप में देख रहे हैं।”