IANS

सिख किसान कनाडाई एग्रीकल्चर ‘हॉल ऑफ फेम’ में नामित

टोरंटो, 11 नवंबर (आईएएनएस)| कनाडा के सबसे बड़े करौंदा उत्पादक सिख किसान ने कनाडाई एग्रीकल्चर ‘हॉल ऑफ फेम’ में नामित होकर इतिहास रच दिया है। ब्रिटिश कोलंबिया के पीटर ढिल्लों अल्पसंख्यक समुदाय के पहले व्यक्ति हैं, जो कृषि और कृषि-खाद्य व्यवसाय में अपनी छाप छोड़ने के साथ कनाडा के महान शख्सियतों की फेहरिस्त में शामिल हुए हैं।

ढिल्लों वर्तमान में ओशियन स्प्रे के अध्यक्ष भी हैं। ओशियन स्प्रे 90 से ज्यादा देशों में अपना उत्पाद बेचता है और इसकी वार्षिक बिक्री 2.5 अरब डॉलर से ज्यादा है। ओशियन स्प्रे अमेरिका और कनाडा में करौंदा किसानों का एक सहकारी विपणन है।

ढिल्लों ने 2014 में ओशियन स्प्रे का पहला अश्वेत अध्यक्ष बनकर भी इतिहास रचा था।

टोरोंटो में वार्षिक कनाडाई एग्रीकल्चर ‘हॉल ऑफ फेम’ इंडक्शन समारोह में अपने चित्र का अनावरण करते हुए ढिल्लों ने कहा कि वह कनाडा के महान नागरिकों में शामिल होकर बहुत खुश हैं।

उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं बहुत ही विनीत महसूस कर रहा हूं क्योंकि यहां बहुत से लोग हैं, जो इस सम्मान के हकदार हैं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close