Main Slideराष्ट्रीयव्यापार

खुशखबरी : LIC की ये स्कीम आपको बनाएगी लखपति, सालाना 27 हजार जमा करने पर मिलेगा 10 लाख

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा कई स्कीम चलाई जा रही हैं। LIC द्वारा चलाई गई स्कीम में सामने वाले की बचत को ध्यान में रखा जाता है। साथ ही सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जाता है। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताएंगे जिसके तहत आप 10 लाख रुपए कमा सकते हैं। जी इस स्कीम का नाम है न्यू जीवन आनंद। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।
Image result for licAge For The Policy – इस पॉलिसी को 18-50 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं। इस पॉलिसी के लिए कम से कम उम्र 18 साल रखी गई है।

Insurance Money – इसके पॉलिसी के तहत कम से कम एक लाख रुपये का सम अश्योर्ड लेना जरूरी है और इसकी अधिकतम सीमा नहीं है। आप जितना मर्जी सम अश्योर्ड चाहें, उतना ले सकते हैं।

Policy Term – इस पॉलिसी ककी अवधि 15 से 35 साल है। न्यू जीवन आनंद पॉलिसी को आप ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

Payment Of Premium – इस पॉलिसी के लिए सालाना, 6 महीने, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। इसकी खास बात यह है कि इस पॉलिसी को खरीदने के 3 साल बाद आप अपनी पॉलिसी से कर्ज ले सकते हैं।

Policy Benefit– मान लिजिए कोई पॉलिसी धारक 25 साल की उम्र में इस पॉलिसी से जुड़ते हैं और 5 लाख सम अश्योर्ड के लिए 21 साल का प्लान लेते हैं। ऐसे में उनका सालाना प्रीमियम 27010 रुपये होगा। उन्हें यह रकम 21 किश्तों में जमा करनी होगी। ऐसे में उनका कुल निवेश 5.67 लाख रुपये होगा।

Simple Reversionary Bonus – इस पॉलिसी के तहत सिंपल रिवर्सनरी बोनस का फायदा होता है। अभी यह करीब 48 रुपये प्रति हजार रुपये है, जो हर साल मिलता है। इसमें बदलाव होते रहते हैं। यह 40 से 48 की रेंज में बदलता है। अगर 48 रुपये मान लें तो 24 हजार रुपये का बोनस हर साल के हिसाब से बनेगा। यानी 21 साल में कुल बोनस 504000 रुपये होगा।

Final Additional Bonus – पॉलिसी मेच्योर होने पर इसमें 20 रुपये प्रति 1000 रुपये के हिसाब से फाइनल एडिशनल बोनस का भी प्रावधान है। यह सम अश्योर्ड 5 लाख की राशि पर करीब 10 हजार रुपये होगा।

Benefit On Maturity-
सम अश्योर्ड + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिशनल बोनस। इसका मतलब यह है कि 21 साल पूरे होने पर पॉलिसी धारक को 10 लाख रुपये से ज्यादा मिल जाएंगे। अगर मेच्योरिटी पर पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड यानी 5 लाख रुपये मिलेंगे।

What happened If One Died During Policy?
यदि पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को जो बीमा राशि दी जाएगी जो बीमा राशि का 125 फीसदी होगा। इसके साथ बोनस और अंतिम बोनस भी मिलता है। अगर पॉलिसी में 17 साल प्रीमियम भरने के बाद डेथ हो तो इन तीनों में जो ज्यादा होगा, वही नॉमिनी को मिलेगा।

1. सम अश्योर्ड का 125% = 5 लाख का 125% = 625000

2. सालाना प्रीमियम का 10 गुना = (27010 का 10 गुना) = 302730

3. मृत्यु तक भरे हुए प्रीमियम का 105% = (27010 * 17) का 105% = 482128

इसमें पहले आॅप्शन में रकम ज्यादा है तो नॉमिनी को वहीं रकम मिलेगी।

Benefit In Tax-
इनकम टैक्स नियम की धारी 80C के तहत प्रीमियम भुगतान करने पर टैक्स बेनेफिट भी मिलता है। मेच्योरिटी या मौत की वक्त
मिलने वाली राशि पर कोई कर नहीं लगता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close