IANS
जी-20 में शी-ट्रंप की मुलाकात महत्वपूर्ण : चीनी अधिकारी
वाशिंगटन, 10 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अर्जेंटीना में नवंबर अंत में होने वाली मुलाकात काफी महत्वपूर्ण है।
चीन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) के पोलित ब्यूरो सदस्य ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि दोनों राष्ट्रों को संवाद मजबूत करना चाहिए और सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करने के लिए समन्वय करना चाहिए।
पोलित ब्यूरो सदस्य यांग जिची, द्वितीय ‘चीन-अमेरिका कूटनीतिक व सुरक्षा संवाद’ की विदेश मंत्री माइक पोंपियो व रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ सह-अध्यक्षता कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बात कही।