अनुराधा श्रीराम ने मलेशियाई-तमिल संगीत निमार्ता के साथ गाना रिकॉर्ड किया
नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)| मलेशियाई-तमिल संगीत निमार्ता और कलाकर सासी द डॉन ने गायिका अनुराधा श्रीराम के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया है। अनुराधा श्रीराम प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान और शंकर एहसान लॉय के साथ भी काम कर चुकी हैं। सासी के नए एल्बम का नाम ‘टाइमलेस’ है और इसमें उन्होंने अनुराधा के साथ ‘एबीसीडी’ शीर्षक से एक गाना गाया है। रोजमर्रा के जीवन पर आधारित यह गाना 20 नवंबर को रिलीज होगा।
सासी ने आईएएनएस से कहा, “एबीसीडी शिक्षा की मूल बातें हैं और हम बड़े होने के साथ ही दुनिया और जीवन की खोज करते हैं। हम असफल हो सकते हैं या हमारे जीवन में एक अहम मोड़ आ सकता है.इन सभी अनुभवों को समेटे और फिर से मूलभूत चीजों से शुरू करें।”
अनुराधा से पहली बार सासी ने 2001 में एक शो के दौरान बातचीत की थी। शो के शुरूआती कार्यक्रम में अनुराधा ने शंकर महादेवन के साथ प्रस्तुती दी थी।
सासी ने कहा, “उन्हें गीत रिकॉर्ड करते हुए देखना मेरे लिए बहुत ही खास था। वह बहुत ही सकारात्मक और समर्पित व्यक्ति हैं। हमें बहुत सहज महसूस हुआ और उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।”
सासी को अगला गीत ‘डैडी डॉन’ के नाम से होगा। उन्होंने कहा, “मैं मलेशिया में इसे रिकॉर्ड कर रहा हूं।”