IANS

मोदी सहित अन्य नेताओं ने भाई दूज पर बधाई दी

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाई दूज के मौके पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी। भाई दूज, बहन और भाई के बीच एक विशेष संबंध को मनाने का त्योहार है।

मोदी ने कहा, “भाई दूज के पावन पर्व की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।”

मोदी के अलावा, कई अन्य राजनेताओं ने भी शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, “भाई दूज के पावन अवसर पर आप सभी को बहुत सारे प्यार, समृद्धि और खुशियों की शुभकामनाएं।”

केंद्रीय रेल व कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, “भाई-बहन के अनमोल रिश्तों का पर्व भाई दूज पर मैं सभी देशवासियों को मंगलकामनाएं देता हूं, स्नेह और विश्वास का यह अटूट बंधन बना रहे।”

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर कहा, “भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक भाई दूज पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी इस मौके पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा, “भाई दूज के मौके पर शुभकामनाएं, एक ऐसा पर्व, जो भाई-बहन के बीच प्यार व स्नेह के अनमोल रिश्ते को मजबूत करता है। भाई दूज की शुभकामनाएं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close