IANS
सिंगापुर दौरे पर जाएंगी सू की
यांगून, 9 नवंबर (आईएएनएस)| म्यांमार की स्टेट काउंसेलर आंग सान सू की जल्द ही सिंगापुर का दौरा करेंगी और दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र संगठन (आसियान) के 33वें शिखर सम्मेलन व उससे संबंधित सम्मेलनों में हिस्सा लेंगी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग के निमंत्रण पर सू की यह दौरा करने जा रही हैं।
सू की ने तीन महीने पहले अगस्त में दक्षिण पूर्वी एशियाई सदस्य राष्ट्र का कार्यकारी दौरा किया था।
सिंगापुर, चीन के बाद म्यांमार में दूसरा सबसे बड़ा निवेशक है। सिंगापुर ने म्यांमार में 1988 के बाद से अगस्त 2018 तक 287 परियोजनाओं में 19.644 अरब डॉलर का निवेश किया है, जो कि देश में कुल विदेशी निवेश का 25.42 फीसदी है।