रूनी की वापसी का सम्मान करें खिलाड़ी : साउथगेट
लंदन, 9 नवंबर (आईएएनएस)| इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच गारेथ साउथगेट का कहना है कि खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वेन रूनी की वापसी का सम्मान करना चाहिए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूनी इंग्लैंड के लिए 15 नवंबर को अमेरिका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेंगे।
ऐसे में कोच साउथगेट का कहना है कि खिलाड़ियों को रूनी की वापसी का सम्मान करना चाहिए और उन्हें रूनी की जर्सी के इतिहास की जानकारी होना जरूरी है।
अमेरिका और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस खेल को ‘द वेन रूनी फाउंडेशन’ कहा जाएगा। इसमें दिग्गज स्ट्राइकर रूनी का सम्मान भी किया जाएगा।
साउथगेट ने कहा, “मेरा मानना है कि टीम को रूनी के योगदानों का सम्मान करना चाहिए। मेरा मानना है कि रूनी ने अपने करियर में जो हासिल किया है, खिलाड़ी उसका सम्मान करें।”
इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी रूनी इस चैरिटी मैच में दूसरे हाफ में एक सबस्टिट्यूट के रूप में शामिल होंगे। हालांकि, वह अपनी टीम के कप्तान नहीं होंगे।