IANS

इटली : सांसदों ने आसिया बीबी की सुरक्षा का समर्थन किया

रोम, 9 नवंबर (आईएएनएस)| इटली की संसद के निचले सदन की विदेश मामलों की समिति ने आसिया बीबी को अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा देने के लिए सर्वसम्मसित से एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। आसिया पाकिस्तान की रहने वाली एक ईसाई महिला हैं, जो हाल ही में ईशनिंदा के आरोपों से बरी हुई हैं। समिति की अध्यक्ष मार्ट ग्रांडे ने गुरुवार को कहा, “इस प्रस्ताव के समर्थन में इटली की संसद ने अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के लिए अपना समर्थन दिया है और इटली सरकार ने इन घटनाओं के सकरात्मक नतीजे की ओर गंभीर व तर्कसाध्य प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है।”

आसिया गुरुवार को पाकिस्तान के मुल्तान की एक जेल से रिहा हुई हैं।

आसिया के पति आशिक मसीह का कहना है कि परिवार को इस्लामी कट्टरपंथियों से खतरा है और शरण की मांग कर रहे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि कई पश्चिमी देश आसिया बीबी के परिवार के साथ उन्हें शरण देने के लिए चर्चा कर रहे हैं और मसीह ने कथित रूप से इटली सरकार से मदद मांगी थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close